भारतीय उच्चायुक्त मनजीव सिंह पुरी ने पड़ोसी देश नेपाल के उदयपुर जिले में एक स्कूल की इमारत का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने उसी जिले के बसहा में एक अन्य शैक्षिक संस्थान के लिए एक परिसर भवन की आधारशिला रखी। जिसके लिए भारत ने एनआर 6.64 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है।
यह भी पढ़ें… भारत नेपाल में लगाएगा अपने हाइड्रोप्रोजेक्ट, कीमत होगी 5,700 करोड़!
मनजीव सिंह पुरी ने नेपाल में रखी शिक्षा परिसर की आधारशिला :
- जोगीदाहा में श्री जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय की नवनिर्मित इमारत में 12 कक्षाएं हैं।
- जिनमें प्रत्येक मंजिल पर लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, कंपाउंड की दीवार और फर्नीचर हैं।
- उन्होंने बसहा में श्री नारद आदर्श शिक्षा परिसर की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें… भुखमरी और कुपोषण में भारत नेपाल और बांग्लादेश से भी पीछे !
भारतीय दूतावास ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति :
- भारतीय दूतावास ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
- जिसमें इन इमारतों के निर्माण के लिए भारत सरकार ने लघु विकास कार्यक्रम योजना के तहत 6.64 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।
- जो भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत आता है।
- वर्तमान में 600 से अधिक विद्यार्थियों का इस स्कूल में दाखिला लिया गया है, जिनमें 65 फीसदी छात्राएं हैं।
- अपने उद्घाटन भाषण में उच्चाधिकारी पुरी ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उचित बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें… भारत-नेपाल सीमा से 6 संदिग्ध गिरफ्तार, सुरक्षाबल कर रहे पूछताछ!