किसी भी बदले से निपटने के लिया भारत तैयार, सरहद के इलाकों को खाली करवाने का निर्देश.
पाक दे चुका है बदला लेने की धमकी–
- भारत ने पहली बार LOC पार कर POK में 3 किमी जाकर आतंकियों के 6 कैंप को नेस्तनाबूद किया है.
- हालांकि पाकिस्तान इसे सर्जिकल स्ट्राइक नहीं मान रहा है.
- लेकिन पाक इसका बदला लेने की धमकी दे चुका है.
- भारत किसी भी बदले से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
- पंजाब में सरहद के 10 किमी के अंदर तक गांव खाली कराने के लिए कहा गया है.
- अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी गई है.
- एएनआई के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर आज शाम होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है.
- पंजाब के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में सभी विधायकों, मत्रियों और क्राइसिस मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ बैठ बुलाई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी वापस ले भारत- मुलायम
शाम 4 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक-
- सरकार ने ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए गुरुवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
- इसमें कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे.
- इससे पहले ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारतीय ऑपरेशन के बारे में बताया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान!