भारतीय सेना के लिए 25 किमी मारक क्षमता वाली M-777 हॉवित्जर तोप खरीदने की भारत सरकार ने तैयारी कर ली है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रित्व में की जा रही सुरक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट कमेटी ने अमेरिका से इन तोपों के सौदे को हरी झंडी दे दी है। भारत अमेरिका से 144 M-777 हॉवित्जर तोप खरीदेगा जिसकी कुल कीमत 5000 करोड़ रूपये है । अमेरिका से सौदे का करार होने पर भारत अमेरिका से 25 हॉवित्जर तोप आयात करेगा । जब की बाकी की तोप ‘मेक इन इंडिया‘ मिशन के अंतर्गत भारत में एसेम्बल की जायेंगी।
सेना की 17वीं माउंटेन स्ट्राइक कोर को सबसे पहले दिजाएगी ये तोप
- भारत ने अमेरिका से 144 M-777 हॉवित्जर तोप खरीदने का फैसला किया है।
- M-777 हॉवित्जर तोप की मारक क्षमता 25 किमी तक है ।
- हलकी होने के कारण इन तोपों को आसानी से पहाड़ी या ऊँचे स्थानों तक लाया जा सकता है।
- भारत 5000 करोड़ रूपये कीमत पर अमेरिका से ये तोप खरीदेगा।
- सौदे के दौरान करार होने पर भारत अमेरिका से 25 तोप आयात करेगा।
- बाकी की तोप मेक इन इंडिया मिशन के दौरान भारत में एसेम्बल की जाएगी।
- ये तोप सबसे पहले चीन पर नज़र रखे हुए सेना की 17वीं माउन्टेन स्ट्राइक कोर को दी जाएगी।
- बता दें कि सेना की 17वीं माउन्टेन स्ट्राइक कोर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में तैनात है।
ये भी पढ़ें :दिल्ली रैली में ममता बोलीं, 3 दिन में फैसला वापस ले सरकार!