प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर भारत ने आज एक ऐतिहासिक कामियाबी हासिल की है। पीएम मोदी के तीन दिवसीय जापान दौरे पर आज भारत और जापान के बीच असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किया गया । बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दोनों पक्षों ने आतंरिक प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर ली थी । पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच इस परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया गया। इस परमाणु डील के बाद अब अमेरिका स्थित शीर्ष परमाणु कंपनियों का भारत में परमाणु संयंत्र स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया है ।
NSG में पूर्ण सदस्यता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन करेगा जापान
- पीएम मोदी के जापान दौरे पर भारत ने आज ऐतिहासिक कामियाबी हासिल की
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे की मौजूदगी परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया गया।
- परमाणु करार के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि “भारत और जापान की रणनीतिक साझेदारी से समाज में शांति और समाज में बैलेंस आएगा।”
- गौरतलब है कि इस समझौते के बाद अब दोनों देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है.
- इस मौके पर पीएम मोदी ने दिया ‘मेक इन इंडिया, मेड बाय जापान’ का नया नारा
- पीएम शिंजो आबे ने NSG में पूर्ण सदस्यता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया है.
- ये बात उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता के दौरान कही
ये भी पढ़ें :माओवादी संगठन के 25 लाख रूपये जमा करता हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया