भारत और चीन के बीच बढ़ रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार उत्तर पूर्व में अपनी सीमाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास तक पहुंचने के लिए अब सरकार वहां पर सुरंग बनाने पर जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें… अरुणाचल प्रदेश में सेना पर हमला, 9 जवान घायल 1 शहीद!
दो लेन की होगी सुरंग :
- अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास तक पहुंचने के लिए अब भारत सरकार वहां पर सुरंग बनाने पर जोर दे रही है।
- इसके लिए सीमा के इलाकों में सड़क बनाने वाली एजेंसी सीमा सड़क संगठन को काम भी सौंप दिया गया है।
- खबरों के मुताबिक यह सुरंग दो लेन की होगी।
- सुरंग के बनने के बाद 13,700 फीट ऊंचे सेला दर्रे का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
- स्थानीय लोगों सहित सेना को पहाड़ी यात्रा मार्ग की दूरी घटकर सिर्फ 7 किलोमीटर रह जाएगी।
- इसके लिए इस संगठन ने अरुणाचल सरकार से जमीन की मांग भी कर दी है।
यह भी पढ़ें… अरुणाचल प्रदेश: लापता वायुसेना के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला!
होगा बांग्लादेश से लगी असम सीमा सील :
- अरुणाचल के अलावा असम की सरकार भी बांग्लादेश से लगी असम की सीमा को सील करने पर भी काम शुरू कर रही है।
- सर्वानंद सोनोवाल इस मुद्दे को चुनाव में उठाकर सत्ता तक पहुंचे हैं, इस मुद्दे के लिए उन्होंने सेना से भी मदद मांगी है।
- इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है और सेना के इंजीनियरों की तैनाती की मांग की है।
यह भी पढ़ें… अरुणाचल सीएम कलिखो पुल ने की आत्महत्या!
हाल ही में हुआ था सबसे लंबे पुल का उद्घाटन :
- इससे पहले मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ढोला सदीया सेतु’ पुल का उद्घाटन किया था।
- ये पुल चीन की सीमा के नजदीक भारत में किसी नदी पर बना सबसे लंबे पुल है।
- यह 60 टन वजनी युद्धक टैंक का वजन भी उठा सकता है।
- ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री असम के पूर्वी हिस्से से एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनसभा भी की थी।
यह भी पढ़ें… अरुणांचल प्रदेश : पीपीऐ पार्टी ने निलंबित किये 4 और एमएलऐ!