मणिपुर में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले बम धमाके की खबर है. मणिपुर के अखरूल में सीरियल बम ब्लास्ट हुए हैं. धमाके में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है.
सीएम इबोबी पर चली गोलियां, एक पुलिसकर्मी घायल
- मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के प्लेन ने जहां लैंड किया उस हैलीपैड पर गोलीबारी हुई है.
- गोलियां उस वक्त चलाई गईं जब मुख्यमंत्री प्लेन से उतर रहे थे.
- मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं.
- हमले में एक पुलिस अफसर के घायल होने की खबर है.
सीएम के दौरे से पहले भी हुआ था हमला-
- यह धमाके राज्य के उखरूल जिले में हुआ था.
- यहां धमाका मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह दौरा करने से पहले हुआ था.
- उखरूल में सीरियल बम धमाके हुए थे.
- उस धमाके में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर थी.
रविवार को मिला था ग्रेनेड-
- रविवार को भी उखरूल के जिलाधिकारी के आवासिय परिसर में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया था.
- यह हैंड ग्रेनेड जिलाधिकारी के परिवार के एक सदस्य ने देखा था.
- हैंड ग्रेनेड की सूचना पुलिस को दी गई.
- सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची.
- पुलिस के बम विशेषज्ञ दल ने हैंड ग्रेनेड को वहां से हटाकर एक सुरक्षित जगह पर ले गए.
- इसके बाद हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित जगह में विस्फोट कर दिया.
- आपको बता दें कि इसी वर्ष अगस्त के दौरान राजधानी इम्फाल में हुए अलग-अलग बम विस्फोटों में सात वर्ष का एक बालक घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें: इंडिया टुडे के कवर पेज को देख बौखलाया पकिस्तान!
यह भी पढ़ें: मोदी वाराणसी में देंगे 6500 लोगों को रोजगार