भारतीय नौसेना ने सफलतापूर्वक एंटी शिप मिसाइल की टेस्ट फायरिंग की. यह टेस्ट फायरिंग गुरूवार को अरेबियन सागर से की गयी. एंटी शिप मिसाइल पहली दर्जे की कलवारी सबमरीन की है. यह मिसाईल चिन्हित सतह लक्ष्य मार करने में कामयाब रही. वहीँ बुधवार को भारत की निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.
सफल रहा परिक्षण-
- सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का बंगाल की खाड़ी के अब्दुल कलाम द्वीप से सफल प्रक्षेपण किया.
- आज के टेस्ट का उद्देश्य उड़ान के दौरान इंटरसेप्टर मिसाइल के मानकों की जांच करना था.
- स्वदेशी मिसाइल सभी मानकों में खरी उतरी..
- इसके साथ ही इस मिसाइल का कम ऊंचाई पर भी प्रक्षेपण किया गया.
- जिस प्रकार इस मिसाइल ने दूसरी मिसाइल को गिराया उससे साफ हुआ कि इस मिसाइल ने एकदम सही तरीके से काम किया.
मिसाइल की खासियत-
- सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल 7.5 मीटर लंबी है.
- यह मिसाइल में ठोस रॉकेट इंजन से चलती है.
- यह इंटरसेप्टर एयर डिफेंस सिस्टम बनाने की दिशा में काफी अहम है.
- इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का नेवीगेशन सिस्टम लगा हुआ है.
- यह मिसाइल इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर और हाईटेक कंप्यूटर सिस्टम से भी लैस है.
- इससे मिसाइल को अचूक निशाना लगाने में मदद मिलती है.
- इस मिसाइल में सुरक्षित डाटा लिंक, ट्रेकिंग सिस्टम और मोबाइल लांचर भी है.
- इसे निशाने तक पहुंचाने में आधुनिक तकनीक के रडार मदद करते है.