देश के प्रथम नागरिक के रूप में नव निर्वाचित हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद, ये मेरे लिए यह भावुक पल है। उन्होंने कहा कि मेरा चयन लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है। राष्ट्रपति के तौर पर चयन बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी का आभारी हूं। कोविंद ने ये भी कहा कि वे सर्वे भवंतु सुखिन: के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे। उन्होने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि इस पद के लिए कभी चुना जाऊंगा। आगे उन्होंने मीरा कुमार को धन्यवाद देने के साथ शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें… देश के 14वें ‘प्रथम नागरिक’ बने ‘राम’!

पीएम मोदी ने साझा की एक तस्वीर :

  • पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को नव निर्वाचित राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
  • रामनाथ कोविंद की जीत पर प्रधानमंत्री ने उनके साथ की दो तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की।
  • एक साथ साझा की गई इन दोनों तस्वीरों में से एक तस्वीर 20 साल पहले की तस्वीर थी और एक तस्वीर वर्तमान की है।

यह भी पढ़ें… रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई!

 

शुरु हुआ बधाई देने का सिलसिला :

  • रामनाथ कोविंद के नव निर्वाचित राष्ट्रपति चुने जाने पर सभी राजनेताओं का बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है।
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नव निर्वाचित राष्ट्रपति को जीत बधाई दी।
  • वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर में ही रामनाथ कोविंद को बधाई दी थी।
  • भाजपा नेता समेत विपक्ष के नेता भी नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जीतने पर बधाई दो रहे हैं।

यह भी पढ़ें… विपक्ष के आगे सदन में सरकार की एक न चली!

किसे कितना मिला वोट :

  • मतगणना में कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले।
  • जबकि मीरा कुमार को करीब 34.35 फीसद मतदान मिले हैं।
  • रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 वोट वैल्यू मिले।
  • वहीं मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट वैल्यू मिले।

यह भी पढ़ें… आत्मविश्वास के साथ लड़ी 14वें राष्ट्रपति का चुनाव- मीरा कुमार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें