रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार का हराकर भारत के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से आने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। आइये जानते हैं भारत के 14वें राष्ट्रपति और उनके परिवार के बारे में…
यह भी पढ़ें… देश के 14वें ‘प्रथम नागरिक’ बने ‘राम’!
रामनाथ कोविंद का राजनीतिक जीवन :
- यूपी के कानपुर देहात में जन्में कोविंद (71) 1978 में SC में वकील के तौर पर अप्वाइंट हुए।
- 1980 से 1993 के बीच SC में केंद्र की स्टैंडिंग काउंसिल में भी रहे।
- 1977 में तब पीएम रहे मोरारजी देसाई के पर्सनल सेक्रेटरी बने।
- वह बीजेपी का दलित चेहरा हैं इसलिए पार्टी ने बिहार इलेक्शन में गवर्नर के तौर पर उनके दलित चेहरे को प्रोजेक्ट किया था।
- कोविंद दलित बीजेपी मोर्चा के अध्यक्ष रहे। ऑल इंडिया कोली समाज के प्रेसिडेंट हैं।
- रामनाथ कोविंद 1994 से 2000 तक और उसके बाद 2000 से 2006 तक राज्यसभा सदस्य रहे।
- वह अगस्त 2015 में बिहार के गवर्नर अप्वाइंट हुए।
- वे 1990 में घाटमपुर से एमपी का इलेक्शन लड़े, लेकिन हार गए।
- इसके बाद वे 2007 में यूपी की भोगनीपुर सीट से चुनाव लड़े, पर ये चुनाव भी वे हार गए।
- उनके परिवार में पत्नी सविता, एक बेटा और एक बेटी है।
- कोविंद बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन रह चुके हैं, लेकिन वे लाइमलाइट से इतने दूर रहते हैं कि प्रवक्ता रहने के दौरान कभी भी टीवी पर नहीं आए।
यह भी पढ़ें… Exclusive: लखनऊ में सिले जाते हैं देश के नए महामहिम के सूट!
राष्ट्रपति कोविंद से जुड़ी जानकारी :
- रामनाथ कोविंद को पिता का नाम मूकूलाल और माता का नाम का नाम फूलवती है।
- कोविंद के पिता स्व. मैकूलाल परचून की दुकान चलाते थे, वहीं मां स्व. फूलवती गृहिणी थीं।
- वर्तमान समय में राम नाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति हैं और उनकी पत्नी सविता गृहिणी हैं।
- रामनाथ कोविंद के बेटे प्रशांत एयरलाइंस में जॉब में हैं और बहु गौरी टीचर हैं।
- कोविंद की बेटी भी एयरलाइंस में जॉब करती हैं।
यह भी पढ़ें… मेरा चयन लोकतंत्र की महानता का प्रतीक- महामहिम कोविंद!
बड़े भाई प्यारे लाल और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी :
- रामनाथ के भाई प्यारे लाल कपड़े की दुकान की दुकान चलाते हैं।
- भाई प्यारे लाल की पत्नी गृहिणी हैं।
- प्यारे लाल के बड़े बेटे अविनाश कुमार मैनेजर और उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं।
- उनके मझले बेटे पंकज कपड़े की दुकान चलाते हैं और उनकी पत्नी गृहिणी हैं।
- वही छोटे बेटे दीपक टीचर हैं।
- प्यारे लाल की बड़ी बेटी कविता हाउस वाइफ हैं और उनके पति धर्मेंद्र डिग्री कॉलेज में क्लर्क हैं।
- दूसरी बेटी रंजना हाउस वाइफ हैं और उनके पति विनोद पैराशूट फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन हैं।
- तीसरी बेटी शशिलता हाउस वाइफ हैं और उनके पति देवेंद्र कम्पयूटर इंजीनियर हैं।
- सबसे छोटी बेटी दयालता बीपीएड (नौकरी की तलाश में) है।
यह भी पढ़ें… आत्मविश्वास के साथ लड़ी 14वें राष्ट्रपति का चुनाव- मीरा कुमार!
दूसरे भाई राम स्वरूप और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी :
- राष्ट्रपति कोविंद के दूसरे भाई राम स्वरूप का आर्ट ऑफ लीविंग का आश्रम है।
- राम स्वरूप की पत्नी हाउस वाइफ हैं।
- बड़ी बेटी शकुंतला हाउस वाइफ हैं और उनके पति राजकिशोर रेलवे से रिटायर हैं।
- दूसरी बेटी मंजू हाउस वाइफ हैं और पति स्व. अशोक बिजनेस थे।
- सबसे छोटी बेटी कमलेश हाउस वाइफ है और उनके पति विनोद शुगर फैक्ट्री में काम करते हैं।
- राम स्वरूप के बेटे करमजीत अभी पीजीडीसीए कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… रायसीना रेस में कोविंद बहुत आगे!
भाई स्व. शिव बालक राम और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी:
- कोविंद के भाई स्व. शिव बालक राम टीचर थे उनकी पत्नी विद्यावती हाउस वाइफ हैं।
- विद्यावती की बड़ी बेटी मंजूलता हाउस वाइफ हैं और उनके पति राजेश कुमार बैंक मैनेजर हैं।
- दूसरी बेटी अनीता हाउस वाइफ हैं और उनके पति राजकिशोर बैंककर्मी हैं।
- तीसरी बेटी अंजलि टीचर हैं और उनके पति रामकिशोर अकाउंटेंट हैं।
- चौथी बेटी कमलेश हाउस वाइफ हैं और उनके पति जितेंद्र इंजीनियर हैं।
- पांचवीं बेटी हेमलता प्रिंसिपल हैं।
- छठी बेटी कंचन टीचर हैं और पति आलोक इंजीनियर हैं।
यह भी पढ़ें… रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई!
चौथे भाई स्व. मोहन लाल और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी :
- राष्ट्रपति कोविंद के भाई स्व. मोहन लाल कपड़े की दुकान चलाते थे और उन्की पत्नी कलावती गृहिणी हैं।
- स्व. मोहन लाल के बड़े बेटे दिनेश प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि उनकी पत्नी बेबी हाउस वाइफ हैं।
- दूसरे बेटे सुरेश प्राइवेट जॉब करते हैं और उनकी पत्नी मनोज कुमारी हाउस वाइफ हैं।
- तीसरे बेटे रमेश खाद्य विभाग में काम करते हैॆं जबकि उनकी पत्नी स्व.ऊषा भी हाउस वाइफ थीं।
- चौथे बेटे शिवकुमार बिजनेस करते हैं और उनकी पत्नी सुनीता सरकारी स्कूल में 4th क्लास इम्पलॉय हैं।
- पांचवें बेटे रवि प्राइवेट जॉब करते हैं और उनकी पत्नी राखी सिलाई कढ़ाई करती हैं।
- स्व. मोहन लाल की बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं और उनके पति राकेश प्राइवेट जॉब करते हैं।
- दूसकी बेटी रिंकी हाउस वाइफ हैं और उनके पति घासीराम प्राइवेट जॉब करते हैं।
- तीसरी बेटी पिंकी हाउस वाइफ हैं और उनके पति बलवंत सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं।
यह भी पढ़ें… इन राज्यों में मिला मीरा कुमार को सबसे अधिक वोट!
रामनाथ कोविंद की बड़ी बहन और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी :
- नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहन पार्वती हाउस वाइफ हैं।
- कोविंद की बहन पार्वती के पति धर्मदास कानपुर स्थित लाल ईमली फैक्ट्री में काम करते थे।
- बहन पार्वती के बेटे रामशंकर लाल ईमली फैक्ट्री में काम करते थे, वहीं बहु उषा हाउस वाइफ हैं।
कोविंद की छोटी बहन और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी :
- रामनाथ कोविंद की छोटी बहन गोमती देवी हाउस वाइफ हैं।
- बहन गोमती देवी के पति स्व. सेवाराम कानपुर स्थित लाल ईमली फैक्ट्री में काम करते थे।
- गोमती देवी के बड़े बेटे बाबूलाल टीचर हैं और उनकी पत्नी बिटौली हाउस वाइफ हैं।
- दूसरे बेटे प्रेमबाबू प्राइवेट जॉब करते हैं और उनकी पत्नी कंचन हाउस वाइफ हैं।
- तीसरे बेटे श्याम बाबू पेशकार हैं और उनकी पत्नी मनोरमा हाउस वाइफ है।
- बड़ी बेटी सोमवती गृहणी हैं और उनके पति रामआसरे प्राइवेट जॉब करते हैं।
- छोटी बेटी मीना हाउस वाइफ हैं और उनके पति राम लखन प्राइवेट जॉब करते हैं।
यह भी पढ़ें… मेरे पिता ने खेद जताया है माफी नही मांगी-नितिन अग्रवाल