भारत पूरे 100 साल बाद अब पहली बार अपने शासक रहे ग्रेट ब्रिटेन को पछाड़ विश्व की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है. बताया जा रहा है की यह चुनाव देश की जीडीपी के आधार पर किया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है की भारत की यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित हुई है.
ब्रिटेन पर पड़ा यूरोपियन यूनियन छोड़ने का असर :
- हाल ही में भारत अपने शासक रहे ग्रेट ब्रिटेन को पछाड़ विश्व की 6वीं सबसे मज़बूत अर्थव्यवस्था बन गयी है
- बताया जा रहा है की यह चुनाव देशों की जीडीपी के आधार पर किया गया है
- गौरतलब है कि यह पद भारत को उसकी लगातार अग्रसर अर्थव्यवस्था के चलते मिला है
- वही दूसरी ओर ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन छोड़ने के बाद भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ा है
- आपको बता दें कि इस श्रेणी में प्रथम स्थान अमेरिका का है
- वहीँ दूसरा स्थान चाइना, तीसरा जापान, चौथा जर्मनी व पांचवा फ्रांस का है
- आपको बता दें की इसी साल फरवरी में भारत चाइना को पछाड़ सबसे तेज़ बड़ रही अर्थव्यवस्था बनी थी
- जिसके बाद अगस्त में IMF की भविष्यवाणी के अनुसार भारत की जीडीपी साल 2017 में 7.6% से बढ़ेगी
- इसके साथ ही ब्रिटेन की जीडीपी इस साल 1.8 % से बढ़ रही है
- परंतु IMF के अनुसार यह गति धीमी पड़ साल 2017 में 1.1 % रह जायेगी