विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने पाक और चीन को चेताया है और कहा कि जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे वाली जमीन पर कोई कॉरिडोर नहीं बनाया जा सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान के जिस भाग में चीन-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, वह भारत का अभि‍न्न हिस्सा है। इस कॉरिडोर का निर्माण नहीं होना चाहिए।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने द्विपक्षीय वार्ता से हटने का आरोप भारत पर लगाया जिसका जवाब देते हुए विकास स्वरुप ने कहा कि पाकिस्तान पहले जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली करे। उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर की संप्रभुता के खिलाफ निहित स्वार्थों द्वारा किसी भी संगठन या संस्थान को भारत स्वीकार नहीं करेगा।

विकास स्वरूप ने मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले में आरोपी और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कानूनी विशेषज्ञों द्वारा अनुरोध की जांच कर ली गई है और सुझावों को प्रवर्तन निदेशालय के पास भेज दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर चर्चा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पीएम 4 जून को अफगानिस्तान की यात्रा पर जाएंगे और वह वहां ‘इंडो-अफगान फ्रेंडशि‍प डैम‘ का उद्घाटन करेंगे। इसके पहल सलमा डैम कहा जाता था।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें