भारत की पाकिस्तान से क्रिकेट मैच में हार के बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोगों की लड़ाई जारी है. फाइनल मैच को भले ही चार दिन हो चुके हैं लेकिन इसका बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे भारत विरोधी बयानों के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है.कभी कश्मीरी छात्र तो कभी कोई मुस्लिम युवक भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी करते दिखायी देता है. ताज़ा मामला थाना लोहा मंडी का है. जहाँ पर पाकिस्तान की जीत और भारत क्रिकेट टीम की हार पर जश्न मनाने वाले युवक के खिलाफ थाना लोहा मंडी में हिंदूवादी संगठनों ने तहरीर दी है.
फेसबुक पर भारत के खिलाफ की थी बयानबाज़ी
- भारत पाकिस्तान के फाइनल क्रिकेट मैच की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
- उस दौरान पाकिस्तान की जीत से कुछ भारतवासी बहुत उदास थे तो कुछ बहुत ही खुश.
- भारत क्रिकेट टीम की हार पर जश्न मनाने वाले एक युवक के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने तहरीर दी है.
- आपको बता दें कि 18 जून को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फाइनल मैच था.
- जिस फाइनल मैच में भारत की क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हार गई थी.
- इस मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
- उनका कहना है कि भारत क्रिकेट टीम की हार पर लोहा मंडी के कुछ लड़कों ने जश्न मनाया था.
- और साथ ही सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की खुशी का इजहार किया था.
- सोशल मीडिया उनकी जीत का इजहार देखने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हुए.
- गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाना लोहामंडी पुलिस को ये सब दिखाया.
- Facebook पर पाकिस्तान की जीत की खुशी के स्क्रीन शॉट देखने के बाद उन्होंने तहरीर दी.
- जिसके बाद लोहा मंडी पुलिस सक्रिय हुई.
- फेसबुक पर कमेंट करने और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न में इजहार करने वाले युवक को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है.
- आरोपी युवक का नाम सैफी खान है.जिसकी Facebook ID आसिफ खान के नाम से है.
- अब पुलिस मामले में वैधानिक कार्यवाही कर रही है.