डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भारत अमेरिका रिश्तों में दरार की बात की जा रही है पर अमेरिका ने इस पर बयान देकर स्थिति को साफ़ कर दिया है.
भारत अमेरिका का अहम सहयोगी
- वर्तमान अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत को अमेरिका का सहयोगी बताया.
- दोनों में कभी भी किसी प्रकार की दरार आने की कोई संभावना नहीं है.
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने ये बयान साझा किया.
- आने वाली ट्रम्प सरकार में भारत के साथ क्या सम्बन्ध रहेंगे इस पर.
- उन्होंने कुछ नहीं बोला.वो बोले आने वाले समय में इस मंच पर कोई और होगा.
- मेरा इस पक्ष में बोलना ठीक नहीं है.
द्विपक्षीय संबंधों की ताकत में यकीन रखते हैं.
- भारत के साथ रिश्तों में मजबूती ही असल ताकत है.
- हमने जो रिश्ते भारत के साथ जोड़े हैं.
- उसकी सूचना हम ज़रूर आने वाली सरकार को देंगें.
- भारत में चल रहे नोट बंदी के दौर पर.
- जॉन किर्बी ने कुक भी बोलने से इनकार करा.
- इसे भारत का आतंरिक मामला बताया है.