पाकिस्तान एक बार फिर दोहरा रवैया अपनाता नज़र आ रहा है। पाक एक ओर जहां आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई लड़ने का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की तारीफ भी करता है।
पाक ने की बुरहान की तारीफ-
- आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाक प्रधानमंत्री से लेकर सेना प्रमुख द्वारा उसे ‘नायक’ के रूप में पेश किया है।
- इससे पड़ोसी देश की असली मंशा एक बार जाहिर हो गई।
- कथित रूप से 8 जुलाई को पाक सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुरहान वानी की तारीफ की।
- इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, ‘पहले पाक विदेश मंत्रालय ने गायी लश्कर की धुन. फिर पाक थलसेनाध्यक्ष द्वारा बुरहान वानी का गुणगान. आतंक को पाक समर्थन की कड़ी निंदा ज़रूरी‘।
- उन्होंने लिखा कि पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और अब पाक सेना प्रमुख बुरहानी वानी का गुणगान कर रहे हैं।
- आगे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद को समर्थन और सहयोग करने के लिए पाक की निंदा करने की बात कही।
- बता दें कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान की पहली बरसी पर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की
- और उन्होंने कहा कि उसकी मौत से कश्मीर घाटी में आजादी के लिए संघर्ष और मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़ें: बुरहान वानी की पहली बरसी पर हुई 21 हजार जवानों की घाटी में तैनाती!
यह भी पढ़ें: बुरहान की पहली बरसी पर पिता ने घाटी में शांति की अपील!