एक हफ्ते से लापता विमान एएन-32 (aircraft an 32) का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। भारत सरकार ने विमान एएन-32 की सैटेलाइट इमेजिंग के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। अमेरिकी रक्षा बलों से मदद मांगी जा रही है कि क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को विमान के सिग्नल पकड़े थे जब 29 लोगों को ले जा रहा यह विमान लापता हुआ था।

क्या है ताजा जानकारी और कैसे बचाने के किये जा रहे हैं उपाय (aircraft an 32) :

  • मनोहर परिकर ने कहा कि विमान की मरम्मत की गई थी तो उसमे खराबी होने की उम्मीद कम है।
  • उन्होंने यहाँ राज्यसभा में कहा, ‘मैं भी विमान के अचानक गायब हो जाने से परेशान हूं।
  • मैंने कई विशेषज्ञों से बात की है और वे अचानक गायब हो जाने से हैरत में हैं।’
  • एएन 32 विमान में सवार सैनिक रघुवीर वर्मा के परिजनों का दावा है कि रघुवीर के मोबाइल फोन पर रिंग हुआ है।
  • परिजनों ने कहा कि रघुवीर का नंबर ऑन था और इस पर कई बार घंटी गई है।
  • रघुवीर के मैसेंजर ऐप पर ‘लास्ट सीन’ 26 जुलाई को दिखा रहा है।
  • जबकि विमान 22 जुलाई को लापता हुआ था।
  • गौरतलब है कि 22 जुलाई सुबह करीब 9 बजे से लापता इस विमान में 29 लोग सवार थे।
  • इसे ढूंढने के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑपरेशन जारी है।
  • अभी तक खोजी टीमों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
  • रक्षा मंत्री ने शनिवार को सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए चेन्नई का दौरा भी किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें