विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को भारत दौरे पर आए श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि मारापना शुक्रवार को भारत के दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आये हैं।
यह भी पढ़ें… सुषमा स्वराज की मदद से वतन लौटा गोपाल
भारतीय विदेश मंत्री ने की श्रीलंका के विदेश मंत्री से मुलाकात :
- दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के मुलाकात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं के मुलाकात एक तस्वीर ट्वीट की।
- ट्वीट में लिखा,”निकट और ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों का निर्माण। सुषमा स्वराज ने आज श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना से मुलाकात की।”
Building upon a close & historical bilateral relationship, EAM @SushmaSwaraj met Sri Lankan Foreign Affairs Minister Tilak Marapana today. pic.twitter.com/XO7aXeZgRJ
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 9, 2017
यह भी पढ़ें… सुषमा स्वराज ने की श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात
पहले कोलंबो में हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात :
- दोनों नेताओं की इस महीने की शुरुआत में कोलंबो में दूसरे भारतीय महासागर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी।
- पिछले महीने श्रीलंका के विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले मारापना शुक्रवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे।
- वह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें… पाक के सभी ज़रूरतमंदों को मिलेगा मेडिकल वीजा: सुषमा स्वराज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें