प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जापान यात्रा पाकिस्तान और चीन के लिए सिर दर्द बनने वाली है । बता दें कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा के लिए जा रहे हैं । जहाँ पीएम बेहद अहम भारत –जापान सैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं । लेकिन पीएम के इस दौरे से पहले भारत ने 2013 से लटके हुए US-2i ऐम्फिबीअस (जमीन और पानी पर चलने वाला) एयरक्राफ्ट डील के सौदे में फिर से जान फूँक दी है। इस डील के पीछे भारत की मंशा एशिया-प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ती दखलअंदाजी के खिलाफ कड़ा संदेश देने की है।
सैन्य सामग्री निर्यात के स्व-प्रतिबंध को जापान ने पांच दशक बाद खत्म किया
- पीएम मोदी कि जापान यात्रा पाक-चीन के लिए सिर दर्द बनने वाली है ।
- ज्ञात हो किअगले हफ्ते पीएम मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा के लिए जा रहे हैं।
- जहाँ दोनों देशों के बीच बेहद अहम सिविल न्यूक्लियर डील पर तो मुहर लगने की संभावना है।
- पीएम के जापान दौरे के पहले भारत ने 2013 से लटके हुए US-2i ऐम्फिबीअस एयरक्राफ्ट डील के सौदे में फिरसे जान फूँक दी है।
- ये डील रकम बहुत ज्यादा होने की वजह से 2013 में रुक गई थी।
- यही नहीं जापान ने सैन्य सामग्री निर्यात पर स्व-प्रतिबंध लगा रखा था इस कारण भी ये डील अधर में लटक गई थी।
- परन्तु अब जापान ने पाच दशक के बाद सैन्य सामग्री निर्यात पर स्व-प्रतिबंध हटा लिया है।
- साथ ही उसने US-2i ऐम्फिबीअस एयरक्राफ्ट डील कि रकम भी कर करना का फैसला किया है।
- जिस कारण इस डील के बीच कि रुकावट हट गई है।
- बता दें कि पांच दशक के बाद जापान पहली बार सैन्य सामग्री का सौदा करेगा।
ये भी पढ़ें :वन रैंक वन पेंशन को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा !