भारत द्वारा अग्नि पांच के सफल परीक्षण बाद अब भारत परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल K4 के सफल परीक्षण की तैयारी कर रहा है. यह मिसाइल अब तक की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली मिसाइल होगी.
मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इस महीने के अंत तक.इस मिसाइल का परीक्षण सकती है.
- मिसाइल का परीक्षण आईएनएस अरिहंत पनडुब्बी से किया जाएगा या नहीं.
- इस पर अभी भी स्तिथि साफ़ नहीं है.परीक्षण का कोई और भी तरीका अपनाया जा सकता है.
- परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल K4 का यह तीसरा परीक्षण होगा.
मार्च 2014 में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल के-4 का सफल परीक्षण
- भारत ने मार्च 2014 में परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल के-4 का सफल परीक्षण किया था.
- इस परीक्षण में अरिहंत पनडुब्बी का प्रयोग किया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#agni 4
#Agni 4 and Agni 5 Missile version.
#agni 4-5
#Agni 5 launch from odisha
#Agni 5 Missile launch
#agni_v_missile
#BALLISTIC MISSILE
#Ballistic Missile K4
#Best version of Agni missiles
#china on launch of agni 4-5
#India
#India to launch Ballistic Missile K4
#indian defence
#परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल K4
#रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
#सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली मिसाइल