भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के मेहमान बने संयुक्त अरब अमीरात के युवराज व पीएम मोदी के बीच इस दौरान बहुत तरह के मुद्दों पर चर्चाएँ हुई थीं. जिसके तहत अब दोनों देशों के बीच एक डील पर हस्ताक्षर किये गए हैं. बता दें कि इस डील के अनुसार भारत अब से अरब देश को भोजन यानी अनाज आदि देगा वहीँ इसके बदले में अरब भारत की ईंधन संबंधी समस्याओं को हल करेगा.
दोनों देशों ने तैयार किया महत्वकांशी ढांचा :
- भारत व UAE के बीच बीते दिनों कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हुई थीं.
- जिसके तहत अब दोनों देशों के बीच एक डील पर हस्ताक्षर हुए हैं.
- बता दें कि इस डील के तहत भारत अरब की फ़ूड सिक्यूरिटी इंटरेस्ट की समस्या को हल करेगा.
- वहीँ अरब भारत को ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर ईंधन संबंधी समस्याओं को हल करेगा.
- बता दें कि इस डील को आकार देने के लिए दोनों देशों द्वारा एक महत्वकांशी ढांचा तैयार कर लिया गया है.
- आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महत्वपूर्ण मुद्दोंब पर चर्चा हुई थी.
- जिसके बाद अब दोनों देशों द्वारा इस डील पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं.