भारत में नोटबंदी का असर अभी भी कई जगह देखने को मिल रहा है.सरकार चाहे जितना कह ले कि नोटबंदी के तहत कैश की किल्लत खत्म हो गयी है.असल तस्वीर जनता ही बता सकती है.कैश और बैंक में पेंडिंग काम पर परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं क्योंकि देश के तमाम बैंक 22 फरवरी से पांच दिनों तक बंद रहने वाले हैं.
देश के ज्यादतर हिस्सों में 3 दिन बैंक बंद
- आम जनता को पांच दिन बैंक बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- जिन घरों में शादियों का माहौल है उनके लिए नकदी का निकालना अभी बेहद ज़रूरी है.
- क्योंकि 22 फरवरी से 26 फरवरी तक बैंकों में अवकाश होगा.
- कई बैंक तीन दिन के लिए बंद होंगें तो कई पांच दिन तक.
- उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में वोटिंग होगी वहां पर पांच दिन का अवकाश होगा.
- क्योंकि बैंक कर्मियों की ड्यूटी मतदान में लगेगी.
पांच दिन के अवकाश का उपलक्ष्य
- 24 फरवरी को महाशिवरात्री का पर्व रहेगा जिसके चलते बैंक बंद होंगें.
- 25 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार होगा.
- 26फरवरी को रविवार का दिन होगा और उस दिन भी छुट्टी रहेगी.
- इस तरह से बैंकों में पांच दिन का अवकाश घोषित है.
- आम जनता को आज और कल में सारे ज़रूरी काम निपटाने होंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें