Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा- सफेद झंडा लेकर आएं ,BAT घुसपैठियों के शव ले जाएं

Indian Army Asks Pakistan Army

Indian Army Asks Pakistan Army

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के एक हमले को विफल कर दिया. इस दौरान कम से कम पांच से सात घुसपैठिये मारे गए हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से कहा है कि वह अपने लोगों के शव ले कर जाएं. हालांकि अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच से सात बॉर्डर एक्शन टीम के घुसपैठिये मारे

सेना ने कहा कि मारे गए SSG के सात जवानों में से चार के शव भारतीय सीमा में हैं. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह सफेद झंडा दिखाते हुए आएं और शव लेकर जाएं. बता दें बैट में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार रात कहा था, ‘बैट टीम ने केरन सेक्टर (कुपवाड़ा जिले में) की अग्रिम चौकियों में से एक को निशाना बनाने का प्रयास किया और सतर्क सैनिकों ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया. इसमें पांच से सात जवान/आतंकवादी मारे गए हैं

31 जुलाई को हुई थी घुसपैठ की कोशिश

सूत्रों ने बताया था कि बैट ने 31 जुलाई और एक अगस्त की दरम्यानी रात यह प्रयास किया. उन्होंने बताया कि सेक्टर में भारतीय चौकी के निकट कम से कम चार शव देखे गये है. ये शव पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो या आतंकवादियों के हो सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले 36 घंटों में घाटी में शांति को भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के कई बार प्रयास किये. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दो अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये है और उनके पास से एक स्नाइपर राइफल, आईईडी और पाकिस्तान के निशान वाली बारूदी सुरंग बरामद की गई है.

Related posts

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भज्जी करते नज़र आयेंगे कप्तानी

Sudhir Kumar
7 years ago

वीडियो: अगर शराब बंदी हुई तो लुप्त हो जाएगी ये कला!

Deepti Chaurasia
8 years ago

किर्गिज़स्तान में फंसे छात्र ने लगाई सुषमा स्वराज से मदद की गुहार!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version