भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के एक हमले को विफल कर दिया. इस दौरान कम से कम पांच से सात घुसपैठिये मारे गये है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से कहा है कि वह अपने लोगों के शव ले कर जाएं. हालांकि अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
सेना ने कहा कि मारे गए सात SSG के जवानों में से चार के शव भारतीय सीमा में हैं. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह शव लेकर जाएं. बता दें बैट में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं.
शनिवार रात रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा था , ‘बैट टीम ने केरन सेक्टर (कुपवाड़ा जिले में) की अग्रिम चौकियों में से एक को निशाना बनाने का प्रयास किया और सतर्क सैनिकों ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया. इसमें पांच से सात जवान/आतंकवादी मारे गये है.