पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने सख्त रूख अख्तियार किया है। सरकार ने सेना को उचित कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है।
- भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके 8 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत किया है।
- इस हमले के पाक के सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि पाक सरकार ने भी कर दी है।
- इस कार्रवाई में भारतीय सेना पाक अधिकृत कशमीर में 3 किमी अन्दर तक घुस गई।
- भारतीय सेना ने 4 घण्टे चले इस सर्जिकल स्ट्राइक में 40 आतंकियो को ढेर कर दिया।
- भारत की तरफ से रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया।
- भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया।
- भारत की ओर से हमला होने के बाद दो पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे, और इस हमले में वो भी मारे गयें।
- भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं।
- सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे आये हैं।
भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान!
सेना डीजीएमो ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके दी जानकारीः
- पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने आतंकियों को ढेर कर के लिया है।
- DGMO और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया।
- भारतीय फौज ने बुधवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया।
- DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कल रात भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल हमला किया।
- एलओसी पर मौजूद आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, जिसमें दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ।
- उन्होंने कहा कि भारत ने इसके लिए अमेरिका को भरोसे में ले लिया।
- उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।
- जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि इस साल 20 बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई।
- डीजीएमओ ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
सेना ने कल रात PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक में मारे कई आतंकी-DGMO
घबराया पाकिस्तानः
- भारत के इस रुख के बाद अब पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ घबराये हुए हैं।
- लेकिन साथ ही अब वो भारत के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
- नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की घटना निंदनीय है।
- भारत शांति बहाली नहीं चाहता है।
- विश्व पटल पर भारत का ये रवैया अच्छा संकेत नही है।
- पाक सैनिकों के मारे जाने का हमें दुःख है।
- नवाज शरीफ ने पाक सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
- उधर पाक मीडिया से भी ख़बरों के मुताबिक 2 सैनिक मारे गए हैं जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं।
- वहीँ पाक सेना ने भारत के इस कदम का जवाब देने की बात कही है।
- पाक सेना के अधिकारियों का कहना है कि जैसा बड़ा हमला भारत ने किया है वैसा जवाब भी दिया जायेगा।
सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद यूपी में जारी हुआ हाई अलर्ट!
बयानों में उलझा पाकिस्तानः
- भारत ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 3 किलोमीटर अंदर जाकर 8 आतंकी कैंप को नेस्तनाबूद किया है।
- हालांकि पाकिस्तान इसे सर्जिकल स्ट्राइक नहीं मान रहा। इसके साथ ही पाक बदला लेने की धमकी दे रहा है।
- लेकिन पाकिस्तान की इन कोरी धमकियों से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला, भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने के अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है।
- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे से इनकार किया है।
- हालांकि आसिफ ने सीमा पर फायरिंग की बात मानी है और कहा है कि भारत की ओर से किए गए हमले में उनके दो सैनिक मारे गए हैं और 9 घायल हो गए हैं।
- वहीं, पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक दोनों तरफ से फायरिंग देर रात 2.30 बजे के आसपास शुरू हुई थी।
- पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भारत ने यह फायरिंग शुरू की।
- वहीं, पाक पीएम नवाज शरीफ ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात को स्वीकार किया।
- नवाज ने कहा कि भारत बिना किसी उकसावे के ही आक्रमक हो रहा है।
- नवाज ने भारत के इस हमले कि निंदा की और बताया कि हमले में दो सैनिक मारे गये हैं।
पाक अधिकृत कश्मीर में सेना की कार्रवाई पर सभी राजनीतिक दल एकमत!
पंजाब में खाली कराएं गये गांवः
- सेना ने पंजाब में सरहद के 10 किलोमीटर के अंदर तक गांव खाली कराने के लिए कहा है।
- इस बारे में गांव सरपंचों और स्थानीय अधिकारियों को जल्दी से जल्दी गांव खाली कराने के लिए कह दिया गया है।
- भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है।
- बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है।
रद्द हुई बीटिंग रिट्रीटः
- भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच वाघा बॉर्डर पर गुरुवार को होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया है।
- आज वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट नहीं होगी।
आतंकियों का कबूलनामाः
- उरी और पूंछ हमले में मारे गए आतंकियों के डीएनए सैंपल से पता लगा है कि वे पाकिस्तानी हैं।
- भारत ये सैंपल पाकिस्तान को देने के लिए भी तैयार है।
- आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलने की बात भी कबूल ली है।
- सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि भारतीय सेना किसी भी हालात के लिए तैयार है।
राष्ट्रपति को दी गई जानकारीः
- बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पहले ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी।
- इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई।
- सरकार ने ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए गुरुवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
- इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे।
शहीदों के परिवारवालों का कलेजा हुआ ठंडा
सभी राजनीतिक दल एकमतः
- भारत के LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर देश के सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
- सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने भी केन्द्र की मोदी सरकार को भरोसा दिलाया है।
- कि पाकिस्तान के मामले में वह केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ हैं।
- इसके साथ ही मुलायम ने पीएम से अपील की कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये।
- मुलायम ने कहा कि भारतीय सेना बहुत बहादुर है, वो पाकिस्तान को जवाब देना जानती है।
- मुलायम ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी वापस ले लेना चाहिए।
- उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि पाक कब्जे वाला कश्मीर तत्काल वापस लिया जायें।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- ‘भारत माता की जय. पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को बधाई दी है।
- अमित शाह ने कहा है कि पहली बार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
- यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि अगर आर्मी ने फैसला लिया है तो पूरा देश उनका समर्थन करेगा।
- वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यह सभी आतंकवादियों के लिए एक सीख है।
- केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया- सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमारे ‘रॉक सॉलिड आर्मी‘ को बधाई।
भारत को मिला अमेरिका का साथः
- अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
- पाकिस्तान में चारों तरफ से हमलें हो रहे हैं।
- अमेरिकी एनएसए सुसैन राइस ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की।
- जिसमें सुसैन राइस ने उरी हमले पर अपनी बात रखी थी।
- साथ ही ये भी कहा की पाकिस्तान अब आतंकवादियों पर कार्यवाही करेगा।
- पहली बार सुसैन राइस ने अजीत डोभाल से उरी हमले पर बात की थी।
- 18 सितंबर को उरी के सेना कैंप में हुए हमले से हम भी दुखी हैं।
- पीड़ित परिवार के साथ हुए इस व्यवहार का हम विरोध करते हैं।
- यूएन ने कहा पाकिस्तान लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी दलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।
- राइस ने कहा आतंक के खिलाफ राष्ट्रपति बराक ओबामा अब बुलंद लडाई लड़ेंगे।
- अमेरिका दुनिया में आतंकवाद से पीड़ित लोगों को इन्साफ दिलाना चाहता है।
- दुनिया में शान्ति बनी रहे और सुरक्षा कायम रहे।
- आतंकवाद का वजूद ही खत्म हो जाये।
- इसी मुद्दे पर अमेरिका और भारत की बात हुई है।
- भारत के साथ अमेरिका का होना पाकिस्तान के लिए एक समस्या है।
- आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ही भारत और अमेरिका साथ हुए हैं।
- दोनों देशों का यही प्रयास है की जल्द से जल्द आतंकवाद खत्म हो।
आखिरकार अरविन्द केजरीवाल ने किया पीएम मोदी का समर्थन!
पीएमओ ने मांगी हवाई संपर्क की डिटेल्सः
- उरी आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के सख्त रवैय्या अपनाने का फैसला लिया है ।
- भारत पकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहा है ।
- सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की प्रधानमंत्री कार्यालय ने उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को लेकर डिटेल्स मांगी है ।
- बता दें की भारत उरी हमलों के लिए पकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है ।
- लेकिन पाकिस्तान ने इस बात को नकारते हुए ज़िम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया था ।
- एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी के अनुसार PMO ने यह जानकारी तीन दिन पहले मांगी थी ।
- हालांकि PMO ने अभी तक इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं दी है ।
- इससे पहले भारत ने मंगलवार को कहा था कि वह नवम्बर में इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग नहीं लेगा ।
- इसके बाद इस सम्मेलन को रद्द कर दिया गया ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें