भारतीय सेना ने मणिपुर में आतंकियों के खिलाफ म्यांमार सीमा पर एक ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना के जवानों का आतंकियों के खिलाफ अब भी ऑपेरशन जारी है लेकिन किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने ये ऑपरेशन शुरू किया है। दरअसल 25 मई को सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग मणिपुर गए और म्यांमार में जमीनी हालात का जायजा लिया। सेना के मणिपुर बेस के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करने की योजना को अंतिम रूप दिया।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बाद प्रधानमंत्री मोदी और एनएसए अजीत डोभाल को इसकी जानकारी दी गई. और फिर सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद म्यांमार सीमा पर इस ऑपेरशन को अंजाम दिया गया.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी सेना के आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। ये दूसरा मौका है कि सेना ने मणिपुर में आतंकियों के खिलाफ म्यांमार सीमा पर ऑपरेशन शुरू किया है और मोर्चे पर जवान डटे हैं। इसके पहले भी आतंकियों के खिलाफ सेना ने एक ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की थी।
26 जून को वापस लौटकर सारे मामले की जानकारी रक्षा मंत्री को दी गई है। इस रिपोर्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।