लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल एलओसी पर शुक्रवार को हीरानगर, राजौरी और पुंछ में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान की ओर से किया गया, जिसमें भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के 7 सैनिक मारे गए और तीन जख्मी हो गए।
बीएसएफ का एक जवान जख्मी:
- शुक्रवार को एलओसी के हीरानगर, राजौरी और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
- भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए है और 3 जख्मी हो गए हैं।
- वहीँ हमले में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया है।
- बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने कहा कि, शुरुआत उन्होंने की, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया गया।
- साथ ही बीएसएफ आईजी ने पाकिस्तान को दुस्साहस न करने की सलाह दी।
- आईजी ने आगे कहा कि, उन्होंने हर तरह के हथियार इस्तेमाल किये, और अगर वो आगे ऐसे करेंगे तब भी ऐसे ही जवाब दिए जायेंगे।
- वहीँ पाकिस्तान द्वारा उसके सैनिकों के मरने की खबर की पुष्टि नहीं की गयी है।
हीरानगर में बीएसएफ ने बड़ी घुसपैठ को होने से रोका था:
- शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा सबसे पहले जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुबह करीब 9.42 पर फायरिंग हुई।
- इसी जगह पर बुधवार को बीएसएफ द्वारा बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया गया था।
बीएसएफ का जवान बुरी जख्मी:
- फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान गुरनाम सिंह भी बुरी तरह जख्मी हुआ है।
- गुरनाम सिंह 173 बीएसएफ ई कंपनी में तैनात थे, फायरिंग के दौरान उनके सिर में गोली लगी है।
- गुरनाम सिंह का ईलाज जम्मू में चल रहा है।
राजौरी में दूसरा उल्लंघन:
- पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का दूसरा उल्लंघन राजौरी में किया गया।
- यहाँ दोपहर में करीब 12.40 पर पाकिस्तानी आर्मी ने फायरिंग की।
- भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस हमले में भारतीय सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है।
तीसरा उल्लंघन पुंछ में:
- पाकिस्तानी सेना द्वारा तीसरा उल्लंघन पुंछ में किया गया।
- यह उल्लंघन करीब 1 बजे के आस-पास किया गया था।
- इस हमले में भी बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया है।
बारामूला में सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन:
- वहीँ सीजफायर के उल्लंघन और आतंकियों के मूवमेंट के बाद सेना ने बारामूला में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत सेना घर-घर जा कर तलाशी ले रही है।
- गौरतलब है कि, इस कस्बे में करीब 700 घर हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें