सीमा पर से सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ की बढ़ते मामलों को लेकर भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर घुसपैठ और फायरिंग होती रहेगी तब तक भारत की ओर से करारा जवाब दिया जाता रहेगा।
पाक के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए तैयार भारतीय सेना-
- एलओसी पर अमन और शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेवल की बातचीत हुई।
- दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत की पहल पाकिस्तान की ओर से की गई।
- इस दौरान भारत ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान एलओसी पर घुसपैठ और फायरिंग को बढ़ावा देता रहेगा तो भारतीय सेना भी उचित कार्रवाई के लिए तैयार है।
- भारत के डीजीएमओ जनरल एके भट्ट ने दोनों देशों के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव का मुद्दा उठाया।
- उन्होंने भारतीय सेना पूरी तरह पेशेवर बताया।
- आगे उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार के असैनिकों को नुकसान पहुंचाने का कार्य नहीं करती है।
- बता दें कि पिछले कई समय से पाकिस्तान बार-बार सेना की चौकियों को निशाना बना रहा है।
- भारतीय सेना पकिस्तान की इस नापाक हरकत का करार जवाब भी दे रही है।
राजनाथ सिंह ने की सेना की प्रशंसा-
- हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के सुम्बल में आज आतंकियों द्वारा CRPF जवानों के कैंप पर हमला किया गया था।
- इस हमले में सेना ने फ़ौरन मुस्तैदी दिखाते हुए चार आतंकियों को मार गिराया था।
- जिसके गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जवानों को उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी है।
- उन्होंने सेना के साहस की भी बात कही और उनकी तत्परता से आतंकियों को जवाब देने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें: पाक नागरिक ने अपनी सरकार से नहीं सुषमा स्वराज से लगाई वीजा की गुहार!
यह भी पढ़ें: केरोसीन सब्सिडी और अटल पेंशन योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य!