आने वाले शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें।
तीन दिन रहेगा बैंक में अवकाश-
- अगर आप आने वाले शनिवार, या सोमवार को बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे है तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- बता दें कि 23 जून से लेकर 26 जून तक के लिए सभी बैंक बंद रहेंगे।
- यानि आज शुक्रवार के बाद सीधे बैंक मंगलवार यानि 27 जून को खुलेगा।
- 24 जून को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश है।
- 25 जून को रविवार है।
- 26 जून को ईद है इसलिए बैंक में छुट्टी होगी।
हो सकती है कैश की किल्लत-
- सभी बैंक आने वाले शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे।
- हालांकि एटीएम तो खुले रहेंगे।
- लेकिन इनमें भी कैश की किल्लत हो सकती है।
- बैंक के मुताबिक एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध करा दिए जाएगें।
- साथ ही उनका कहना है कि अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं तो ऐसे में नकदी की समस्या कर ही आएगी।
- बैंक अपनी ओर से एटीएम को पूरी तरह लोडेड रखेगा।
- लेकिन ऐसी संभावना है कि जितना कैश एटीएम में डाला जाए वो भी कम पड़ सकता है।
- हालांकि इन तीन दिनों में नेटबैकिंग से होने वाले फंड ट्रांसफर पर भी असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: बैंक खाता खोलने और 50 हजार या अधिक वित्तीय लेन-देन के लिए आधार ज़रूरी!
यह भी पढ़ें: रैनसमवेयर वायरस हमले के चलते ज़्यादातर बैंक ATM रहेंगे बंद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें