भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
इतिहास की कुछ झलकियाँ :
- 1687 में आज ही के दिन मुग़ल सेना ने गोलकोंडा किले पर हमला कर उसे जीत लिया था.
- जिसके बाद कुतुबशाही समुदाय का अंत हो गया था.
- 1922 में आज ही के दिन अंग्रेजों ने महात्मा गाँधी के सविनय अवज्ञा अभियान को तोड़ने की कोशिश की थी.
- 1981 में आज ही के दिन बेंगलुरु के एक सर्कस में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमे करीब 61 लोग आग की चपेट में आ गए थे.
- 1983 में आज ही के दिन कोलकाता में इस्टर्न न्यूज़ एजेंसी का गठन हुआ था.
- 1992 में आज ही के दिन देश की पहली पंदुप्पी शल्की ने भारतीय नौसेना में प्रवेश किया था.
- 1993 में देश की माध्यम वर्गीय मिसाइल पृथ्वी का 10वीं बार सफल प्रक्षेपण हुआ था.
- 1999 में आज के दिन क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पकिस्तान के 10 के 10 विकेट झटके थे.
- जिसके बाद ऐसा करने वाले वे विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए थे.