भारत का इतिहास अपने आप में कई महत्ता लिए हुए है. जिसके तहत इस देश का प्रत्येक दिन बहुत ख़ास है. इतिहास के पन्ने कई ऐसे राज़ अपने अंदर छुपाये है. जिनपर से जब पर्दा उठता है तो कई ऐसे वाक्या सामने आते हैं जिन्हें जानकर ना केवल देश के प्रति सम्मान जगता है, बल्कि और जानने का कौतूहल भी जाग उठता है. आइये जानते हैं आज के दिन की इतिहास में क्या महत्ता है.
आज के दिन क्या है खास-
- आज ही के दिन साल 1897 को भारत के तीसरे राष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ. जाकिर हुसैन का जन्म हुआ.
- साल 1936 को आज ही के दिन जवाहरलाल नेहरु को इंडियन नेशनल कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया.
- आज ही के दिन साल 1948 में भारतीय सरकार ने ‘खाक्सर्स’ और ‘लीग नेशनल गार्ड’ को बैन कर दिया गया.
- साल 1967 में इंदिरा गाँधी पर जनता को संबोधित करते हुए पत्थर से हमला किया गया था.
- 1971 में इंदिरा गाँधी ने मध्य अवधि चुनाव जीता था और इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी.
- साल 1986 में भारत में पहली बार प्री-पेड टैक्सी सर्विस योजना की दिल्ली एअरपोर्ट में शुरुआत हुई थी.
- साल 1989 में नॉर्वे के प्रधानमंत्री ने इंदिरा गाँधी को शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए सम्मानित किया.
- 1994 में कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट विकेट में 432 विकेट के साथ रिकॉर्ड बनाया था.