इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) के दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं वहीँ प्रशासन का कहना था कि इन तैयारियों में कैंपस में रह रहे कुछ कुत्ते खलल डाल रहे है. बता दें कि दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण होंगी.
नहीं हटाए जाएंगे कैंपस से कुत्ते:
- IIFT रजिस्ट्रार डॉ पी के गुप्ता ने कहा है कि कुत्ते कैंपस से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किये जायेंगे.
- उन्होंने कहा कि फौना पोलिस को एक औपचारिक पत्र देकर सूचित कर देंगे.
- उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर वो इस मांमले को देखेंगे.
- वहीँ उन्होंने डायरेक्टर नलिनी के व्यवहार के लिए भी माफ़ी मांगी है.
की जा चुकी है पशुओं को हटाने की कोशिश-
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड के कैंपस में 2-3 दिन से आवारा पशुओं का डेरा है.
- आईआईएफटी प्रशासन के मुताबिक ये कुत्ते कैंपस में गंदगी फैला रहे है.
- साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि इन कुत्तों ने कई छात्रों को काटा भी है.
- जिस के बाद प्रशासन ने इन जानवरों को हटाने का फैसला किया था.
- आईआईएफटी प्रशासन इन कुत्तों को दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहता था.
- लेकिन कुत्तों को उनकी जगह से हटाना पीसीए अधिनियम की धारा 11, उपधारा 1 और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन में है.