इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ) में भारतीय जज दलवीर सिंह भंडारी को दूसरी बार कोर्ट के पैनल में चुना गया है, जिसके बाद दलवीर सिंह भंडारी दूसरे भारतीय हो गए हैं, जिन्हें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में दोबारा चुना गया है, इससे पहले भारत से जस्टिस नगेन्द्र सिंह को ICJ में दो बार चुना गया था। सोमवार की देर रात 2.25 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई जिसके बाद जस्टिस दलवीर सिंह भंडारी को दोबारा ICJ के पैनल में चुन लिया गया।
जस्टिस दलवीर सिंह का ICJ के फैसलों में योगदान:
- दलवीर सिंह साल 2012 में ICJ के पैनल में चुने गए थे, जिसके बाद से अब तक जितने भी फैसले हुए हैं, उनमें जस्टिस भंडारी का योगदान रहा है।
- जिनमें समुद्री विवादों,
- अंटार्कटिका में हत्या,
- नरसंहार के अपराध,
- महाद्वीपीय शेल्फ के परिसीमन,
- न्यूक्लियर डिसार्मामेंट (परमाणु निरस्त्रीकरण),
- टेरर फाइनेसिंग,
- वॉयलेशन ऑफ यूनिवर्सल राइट्स के मामले शामिल हैं।
- इसके साथ ही पाकिस्तान में फांसी पाए कुलभूषण जाधव के मामले में फांसी रोकने के फैसले में भी उनका योगदान रहा था।
जनरल असेम्बली के 183 और सिक्योरिटी काउंसिल के सभी 15 वोट मिले:
- जस्टिस दलवीर भंडारी और जस्टिस ग्रीनवुड ICJ के पैनल की दौड़ में शामिल थे।
- जिसके बाद जस्टिस ग्रीनवुड ने अपना नाम दौड़ से वापस ले लिया था।
- जस्टिस ग्रीनवुड के हटने के बाद भी यूनाइटेड नेशन्स में वोटिंग हुई।
- जिसके बाद जस्टिस भंडारी को जनरल असेम्बली के 183 और सिक्योरिटी काउंसिल के सभी 15 वोट मिले।
- जस्टिस भंडारी की जीत को भारत की बड़ी डिप्लोमेटिक कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जस्टिस भंडारी के लिए जबरदस्त कैंपेन भी किया था।
- वहीँ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर, ‘वंदे मातरम्- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में भारत की जीत हुई है, जय हिन्द।