भारतीय नौसेना हमेशा से ही अपनी नयी तकनीक व उन्नयन के लिए जाना जाता है, जिसके बाद इस श्रेणी में यह सेना एक और कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को यह सेना समुद्री नौका तारिणी को नौसेना में शामिल करेगी.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लंबा भी होंगे मौजूद :
- भारतीय नौसेना अपने दल में एक और तकनीकीकरण करने जा रही है.
- जिसके तहत शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सेना तारिणी नाम की समुद्री नौका को दल में शामिल करेंगे.
- बता दें कि नौसेना के लिए यह एक अहम मौक़ा है, इसी कारान नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लम्बा भी इसमें शिरकत करेंगे.
- गौरतलब है कि आईएनएसीवी तारिणी का निर्माण गोवा की m/s एक्वेरियस शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है.
- ख़ास बात यह है कि तारिणी को भारतीय नौसेना के विश्व के पहले महिला परिनौसंचालन अभियान के लिए रखा गया है.
- आपको बता दें कि नौका तारिणी के ढांचे को लकड़ी व फाइबर से तैयार किया गया है.
- खबर है कि तारिणी नौका का परीक्षण गत 30 जनवरी को सफलतापूर्ण तरीके से किया गया था.
- यही नहीं इस नौका की बनावट ओडिशा के गंजाम जिले के प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से प्रेरणा प्राप्त है.
- आपको बता दें कि संस्कृति भाषा के अनुसार तारिणी शब्द का अर्थ होता है तारने वाली.
- ख़ास बात यह है कि इसके लिए भारतीय महिला परिनौसंचालन अभियान की परिकल्पना की गयी है.
- जिसके लिए लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी को नेतृत्व सौंपा गया है.
- साथ ही करीब 6 महिलाओं को उनके नेतृत्व में रखा गया है.
- बता दें कि इन सभी चयनित अधिकारियों ने मुंबई शिपिंग INWTC द्वारा ट्रेनिंग ली गयी है.