लियो वरदकर जो एक लंबे समय से आयरलैंड के एक चर्चित राजनैतिक दिग्गज रहे हैं अब जल्द ही इस देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि यह पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने अपनी पहचान को किसी से छिपाया नहीं हैं और सबको साफ़ बताया है कि वे एक गे हैं. यही नहीं वरदकर भारतीय मूल के पहले पीएम बनने जा रहे हैं.
मुंबई से जुड़े हैं तार :
- आयरलैंड वैसे तो एक कैथोलिक देश माना जाता है परंतु यहाँ पर एक इतिहास बनने जा रहा है.
- बता दें कि यह पहली बार होगा जब कोई गे मंत्री प्रधानमंत्री का पद संभालेगा.
- यही नहीं वह नेता कोई और नहीं बल्कि लिओ वरदकर हैं जो भारतीय मूल के हैं.
- वरदकर के पिता मुंबई में पैदा हुए थे और पेशे से वे एक डॉक्टर हैं.
- जिसके चलते वरदकर के तार भारत से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं.
- बताया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया में वरदकर को 60 प्रतिशत वोट हांसिल हुए हैं.
- जिसके बाद वे अपनी प्रतिद्वंदी को हरा कर इस पद पर पहुंचे हैं.
- बता दें कि वर्ष 2015 में वरदकर ने अपनी पहचान को देश के सामने उजागर कर दिया था.
- जिसके बाद ऐसा करने वाले वे पहले मंत्री बन गए थे और उन्होंने इतिहास रचा था.
- बता दें कि हर देश की अपनी सभ्यता होती है और अपनी मानसिकता भी होती है.
- ऐसे में आयरलैंड ऐसा देश है जिसने ऐसा करके एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
- आपको बता दें कि भारत भी अब इस तरह के कदम उठाने में पीछे नहीं है.
- हाल ही में कोचीन की मेट्रो सेवा में भी ट्रांसजेंडर को नौकरी दी गए है.
- जिसके बाद ऐसा करके कोचीन पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ इन्हें भी सम्मान का जीवन प्राप्त हुआ है.
- आपको बता दें कि यह एक प्राकृतिक चुनाव है जिसपर मनुष्य का कोई बस नहीं होता है.
- ऐसे में इन्हें भी अपने समाज में जगह देने से उनका सम्मान बढ़ेगा और देश के विकास में सहायक होगा.
यह भी पढ़ें : CBSE 10वीं के परिणाम हुए घोषित, 16 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य का हुआ फैसला!