पाकिस्तान की जेल में सालों तक जिन्दगी के लिए सघर्ष करने वाले भारतीय किसान सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके भाई को पाकिस्तान में एक बेहद अधेंरी काल कोठरी में रखा गया था। जब वह अपने भाई से मिलने पाकिस्तान गई थी तो उस वक्त सरबजीत की हालत बेहद खराब थी। उन पलों के बारे में सोचकर वह आज भी अपने आपको बेहद असहज महसूस करने लगती है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2016/05/Happy-Mothers-Day-Special-Video-SARBJIT-Dalbir-Kaur-T-Series.mp4?_=1दलबीर ने बताया कि जब वह भाई से काल कोठरी में मिलीं तो खुद को संभाल नहीं पाईं थीं। उन्होंने उन मुश्किल लम्हाेे बांटते हुए बताया कि वह अपने भाई से मिलने गई थी तो खाना लेकर गई थी। उन्होंने अपने भाई से कहा था कि मैं तुम्हारे लिए खाना लाई हूं, इसके बाद सरबजीत ने एक कटोरा उनके आगे फैला दिया था। इस पल में दलबीर को ऐसा लगा था किसी भिखारी ने उनके आगे कटोरा फैला दिया हो।
बताते चले कि सरबजीत की जिन्दगी पर आधरित एक फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में सरबजीत का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा, सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार ऐश्वर्या राय और सरबजीत की पत्नी का किरदार एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा निभा रही हैं। फिल्म ‘सरबजीत’ 20 मई को रिलीज होगी।