प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेल और हवाई यात्रा के टिकटों में पुराने 500-1000 रूपए के नोट प्रयोग करने की छूट का बहुत से लोग गलत फायदा उठा रहे हैं ।बता दें कि बैंगलोर के एक टिकट बुंकिग काउंटर के अनुसार 3 लाख की जगह 12 -12 लाख की टिकट बुकिंग हुई है ।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने शक जताते हुए सरकार से कहा था कि इस तरीके से कालाधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है । जिसके बाद रेलवे और एयरलाइंस ने आज कड़ा फैसला लेते हुए कहा कि कैश से टिकट बुक कराकर कैंसिल कराने वाले इन लोगों को अब बदले में कैश नहीं मिलेगा.
दस हजार से ज्यादा के टिकट में रिफंड कैश कि जगह पैसा अकाउंट में ट्रांसफर होगा
- पीएम मोदी ने रेलवे , हवाई यात्रा , हॉस्पिटल पेट्रोल पंप पर 72 घंटे के लिए पुराने नोट इस्तेमाल करने की छूट दी थी
- इस छूट का गलत प्रयोग करते हुए बहुत से लोगों ने इसे काले धन को सफेद करने का जरिया बना लिया.
- बता दें कि बड़े नोट बंद होने के बाद जो छूट दी गई थी है
- उस बीच रेलवे टिकट की बुकिंग 25 फीसदी तक बढ़ गई
- बता दें कि बेंगलुरु के एक टिकट बुकिंग काउंटर से रोज के औसत 3 लाख की जगह 12 लाख रुपए के टिकट की बुकिंग हुई थी .
- जिसके बाद ही विजिलेंस विभाग ने शक जताते हुए सरकार से कहा था कि इस तरीके से कालाधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है ।
- रेलवे का कहना है कि लोग पुराने नोटों से बुकिंग कराने के बाद टिकट कैंसिल कराकर नए नोट लेने की फिराक में थे.
- जिसके बाद रेलवे ने तय किया है कि इन तीन दिनों में बुक हुए 10 हजार से ज्यादा के टिकट का रिफंड कैश में नहीं देंगे
- बल्कि ये रिफंड सीधा अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा
- रेलवे ने ये भी कहा कि 50 हजार से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर PAN कार्ड देना जरूरी होगा
- रेलवे से साथ ही एयरलाइंस ने भी इस संबंद में कठोर फैसला लिया है
- बता दें कि एयरलाइंस ने आज रात 12 बजे तक 500 या 1000 रुपए के पुराने नोट से जो भी टिकट बुक किए जाएंगे
- उन्हें कैंसिल नहीं कराया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें :नोटबंदी काले धन के नियंत्रण के लिए अलगाव न समझें- वेंकैया नायडू