भारतीय रेल अपने करीब 20 स्टेशनों का कायाकल्प की तैयारी में है। इसके लिए मलेशिया से हाथ मिलाने की प्लानिंग कर रही है।
मलेशिया से हाथ मिलाएगा रेलवे-
- भारतीय रेलवे कम-से-कम 20 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए मलेशिया से हाथ मिलाने की तैयारी कर रहा है।
- रेलवे स्टेशनों के फिर से विकसित करने के कार्य में निजी क्षेत्र से करीब एक लाख करोड रुपये के निवेश को आकर्षित करने की तैयारी है।
- देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफॉर्म को आधुनिक बनाया जाएगा।
- इसके साथ-साथ स्टेशनों के आस-पास के इलाकों का भी कायाकल्प करने की योजना है।
- स्टेशनों का कायाकल्प के तहत स्टेशनों में उपलब्ध जगहों पर कार्यकाल परिसर, रेस्त्रां, होटल, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल आदि विकसित किए जायेगे।
- देश भर के दूसरी श्रेणी के शहरों को विकसित करने के लिए स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकारों की तरफ से समर्थन हासिल है।
- दूसरी श्रेणी के शहरों की मांग है कि इन शहरों को देश के सबसे तेज़ी से वृद्धि करने वाले शहरों में तब्दील किया जाए।
- साथ ही इन शहरों को व्यवसाय के लिए उपयुक्त बनाया जाये।
यह भी पढ़ें: IIT कानपुर ने दीक्षांत समारोह के लिए चुना भारतीय पहनावा!