त्योहारों में यात्रियों कि बढती भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ‘रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन’ RAC कोटा दोगुना करने पर विचार कर रहा है। रेलवे अगले महीने से ये फैसला लागू हो सकता है। फैसला लागू होने के बाद सभी एक्सप्रेस ट्रेनों , शताब्दी, राजधानी, दूरंतों और प्रीमियम ट्रेनों में नीचे की साइड बर्थ को पूरी तरह से आरएसी के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा।
RAC कोटा दोगुना होने से फेस्टिवल सीजन में लोगों को ज्यादा सीटें उपलब्ध हो पाएगी
- फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
- ऐसे समय में बहुत पहले से रिजर्वेशन करने के बावजूद लोगों को सीट नही मिल पाती है।
- इस समस्या से निपटने के लिए रेल मंत्रालय में ‘RAC’ कोटे को दोगुना करने की कवायद चल रही है।
- मंत्रालय अगले महीने से ये कोटा लागू कर सकता है।
- RAC कोटा दोगुना करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेन में सीट उपलब्ध हो पाएगी।
ये भी पढ़ें :चीन की धमकी : बहिष्कार का भारतीय निवेश को भोगना होगा परिणाम!
- हालांकि यात्री सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो इस फैसले को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
- क्योंकि यात्री पैसा तो पूरी बर्थ का देंगे लेकिन सफर बैठकर करेंगे।
- लेकिन इस फैसले से घाटे की मार झेल रही रेलवे का घाटा कुछ हद तक कम हो पाएगा।
- बता दें कि RAC कोटा दोगुना करने से रेलवे को करीब 1500 करोड़ रु. सालाना का फ़ायदा होगा।
- इस प्रस्ताव के अंतर्गत एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी-3 डिब्बे में 4 आरएसी सीटें बढ़ाकर 8 कर दी जाएंगी।
- इसी तरह एसी-2 की डिब्बे में मौजूदा 3 आरएसी सीटों को बढ़ाकर 6 कर दिया जाएगा।
- एसी-1 की बात करें तो मौजूदा 2 आरएसी सीटों को बढ़ाकर 4 कर दिया जाएगा।
- बता दें कि सभी आरएसी सीटों पर सफर कर रहे यात्रियों को किसी टिकट कैंसिलेशन के बदले कन्फर्म बर्थ भी मिलती रहेगी।
ये भी पढ़ें :पाक ने छेड़ा मिनी युद्ध , BSF जवान जीतेंद्र सिंह और संदीप रावत शहीद