अक्टूबर के त्यौहारी मौसम में रेलवे के कर्मचारी को नई वर्दी मिलने वाली है। कर्मचारी चमकदार जैकेट और काली एवं पीली टीशर्ट की डिजाइनर वर्दी में नजर आएंगे। रेल कर्मी से लेकर टीटीई, स्टेशन मास्टर, गार्ड, ड्राइवर और केटरिंग कर्मचारी समेत करीब पांच लाख रेलवे कर्मचारी नई डिजाइनर वर्दी में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें… रेलवे ने व्यापारियों को दी ‘उदय’ ट्रेन की नई सौगात!
डिजाइन हुई रेलवे की नई वर्दी :
- रेलवे कर्मचारियों के लिए भारतीय रेल के लोगों के साथ काली और पीली रंग की आधी एवं पूरी बाजू की टीशर्ट डिजाइन की गई है।
- ट्रेनों में नियुक्त केटरिंग कर्मचारियों के लिए काली और सफेद बॉर्डर के साथ अन्य टीशर्ट डिजाइन की गई है।
- टीटीई, गार्ड और ड्राइवरों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पीले और हरे रंग में दो तरह की आधी बाजू वाली चमकदार जैकेट डिजाइन की गई है।
- डिजाइनर ऋतु बेरी ने रेलवे कर्मचारियों के लिये यह वर्दी डिजाइन की है।
यह भी पढ़ें… छठी की किताब में दावा, मस्जिद ध्वनि प्रदूषण का एक कारण!
2016-17 के बजट भाषण में हुआ था नई वर्दी का ऐलान :
- बता दें कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में नई वर्दी का ऐलान किया था।
- उन्होंने कहा था कि उपभोक्ताओं से सीधे-सीधे वास्ता रखने वाले कर्मचारियों के लिए नई तरह की वर्दी होगी।
- कहा था कि वर्दी हमारे नेटवर्क में उनके कार्य के अनुरूप उन्हें नया रूप प्रदान करेगी।
- फिलहाल टीटीई, स्टेशन मास्टर और गार्ड सहित रेलवे कर्मचारी काफी समय पहले डिजाइन की गई वर्दी ही धारण करते हैं।
यह भी पढ़ें… देश के अलग-अलग हिस्सों में आफत की भारी बारिश जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें