ट्रेन में अगर आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है तो रेलवे आपको हवाई जहाज से यात्रा कराएगा। इसके लिए IRCTC ने दो एयरलाइन्स कंपनियों से करार किया है।
इनको मिलेगी सुविधा:
- जिस रेल यात्री का ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ हो।
- रेल का टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले का हो
- तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
- आईआरसीटीसी की वेेबसाइट के जरिए ही बुक कराने वाले लाभ के पात्र होंगे।
एयर टिकट बुक कराने से पहले इन बातों पर ध्यान देना है जरुरी
क्या होगा तरीका
- चार्ट बनते ही उन यात्रियों को, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, IRCTC ई-मेल भेजेगा और एयर टिकट कराने की बात की जायेगी और आपकी सहमति जरुरी होगी!
- air.irctc.co.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। ट्रेन टिकट लिस्ट से पैसेंजर का नाम चुनना होगा। अगर उस शहर में फ्लाइट सर्विस है और सीट खाली रही तो आप टिकट बुक करा सकते हैं।
- टिकट पर 30 से 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट मिलेगा। यानी 5-6 हजार रुपए वाला प्लेन टिकट मात्र 3000 में बुक किया जा सकता है।
IRCTC ने गो एयर और स्पाइस जेट के साथ इसके लिए करार किया है। इसके तहत रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को प्लेन का टिकट लास्ट मिनट ‘कॉम्पिटीटिव’ फेयर रेट पर उपलब्ध होगा।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सामान्यत: किसी एयरलाइन्स की सीट और होटल का रूम खाली रह जाने पर नुकसान ही होता है। ऐसे में यह स्कीम प्लेन और पैसेंजर्स, दोनों के लिए अच्छी साबित होगी।