भारतीय रेलवे वैसे तो हमेशा से ही कुछ अनोखा करने के लिये जानी जाती है. इसी क्रम में एक बार फिर यह मंत्रालय एक कदम उठाने जा रहा है. बता दें कि अगली बार जब आप रेल का सफ़र करेंगे तो हो सकता है कि यह रेलगाड़ियाँ आपको किसी विज्ञापन से सजी हुई मिले. दरअसल रेल मंत्रालय जल्द ही रेलगाड़ियों पर ब्रांडिंग व विज्ञापन से जुड़े अधिकारों की नीलामी करने पर विचार कर रही है.
1000 रेलगाड़ियों पर विज्ञापनों के लिए हो सकती है नीलामी :
- रेल मंत्रालय जल्द ही अपनी करीब 1000 रेलगाड़ियों से जुड़े विज्ञापन अधिकारों को नीलाम कर सकता है.
- बता दें कि यह नीलामी रेल मंत्रालय द्वारा अगले सप्ताह से ही शुरू की जा सकती है.
- आपको बता दें कि इन अधिकारों को खरीदने के लिए बाबा राम देव की दिग्गज ब्रांड पतंजलि ने रूचि दिखाई है.
- यही नहीं इन अधिकारों को खरीदने हेतु डिजिटल दुनिया की दिग्गज इ-वॉलेट कंपनी पेटीम भी आगे आई है.
- आपको बता दें कि यह जानकारी पतंजलि के वक्ता एसके तिजरावाला द्वारा दी गयी है.
- जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इन अधिकारों को रेल मंत्रालय द्वारा जल्द ही नीलाम कर दिया जाएगा.
- जिसके बाद आपकी रेलगाड़ी किसी ना किसी विज्ञापन से सजी-धजी नज़र आयेगी.