हाल ही में शताब्दी, राजधानी और दुरंतों एक्सप्रेस गाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के लागू होने के बाद रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखते हुए अब रेलवे ने किराए में छूट देने का फैसला किया है. जिसके तहत जारी सर्कुलर में रेल मंत्रालय ने शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ियों में पहला चार्ट बनने के बाद बची सीटों के लिए करंट बुकिंग पर किराए में दस प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है.
फ्लेक्सी फेयर सिस्टम रहा कामयाब :
- रेलवे बोर्ड के सदस्य मुहम्मद जमशेद के मुताबिक रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम 9 सितंबर से लागू किया था.
- जिसके बाद इसके लागू होने के तीन माह के भीतर ही इसकी समीक्षा की गई है.
- जिसके तहत जमशेद ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को कामयाब बताया है.
- इसके साथ ही इस सिस्टम के लागू करने के बाद रेलवे को 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई है.
- उन्होंने बताया कि रेलवे ने इसके अंतर्गत अब एक और निर्णय लिया है.
- जिसके तहत पहला चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग की टिकट पर आखिरी टिकट के किराये से 10% कम किराया लिया जाएगा.
- जिसके अंतर्गत टिकट परीक्षक यानी टीटीई भी यात्री को दस फीसदी कम किराए पर टिकट बना देगा.
- हालांकि रेल बोर्ड ने दावा किया है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पूरी तरह सफल रहा है.
- मेंबर ट्रैफिक ने कहा कि ऑफ सीज़न में सीटों की बुकिंग अवश्य कुछ कम रही है
- परंतु आगे दिसंबर-जनवरी के लिए इन गाड़ियों में पूरी बुकिंग हो चुकी है और वेटिंग लिस्ट है.
- उन्होंने यह भी बताया है कि तत्काल कोटा को लचीला बनाया गया है.
- इसके साथ ही अगर प्रथम चार्ट बनने के बाद तत्काल सीटें बचीं रह गयीं तो उन्हें सामान्य सीटों में बदल दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें