रेल यात्रियों को आज भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. बता दें कि रेलवे ने कोटे में दूरी की पाबंदी को अब ख़त्म करने का फैसला लिया है. भारतीय रेल के इस फैसले से रेल यात्रियों को अब कन्फर्म सीट आसानी उपलब्ध हो पाएगी.
भारतीय रेल द्वारा जारी किया गया नया आदेश
- इंडियन रेलवे ने कोटे में दूरी की पाबंदी को हटा कर रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है.
- बता दें कि रेलवे के इस फैसले से अब रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म सीट उपलब्ध हो पाएगी.
- इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड में पैसेंजर मार्केटिंग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जोनल रेलवे के चीफ कमर्शल मैनेजर्स को ये आदेश दे दिया गया है.
- जारी किया गया नया आदेश किसी निर्धारित रूट की जगह देश भर के सभी रूट की ट्रेनों पर लागू होगा.
- ऐसे में दूरी की पाबंदी को तत्काल प्रभाव से ख़त्म करते हुए सिस्टम में संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है.
ऐसे कन्फर्मेशन कोटा तय होता था –
- लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्व कोटा दूरी के मुताबिक तय किया जाता है.
- जैसे नई दिल्ली से चैन्नै सेंट्रल तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621/22) में रिजर्व कोटे की डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन 600 किमी है.
- इस ट्रेन का नई दिल्ली के बाद रिजर्व कोटा सीधे भोपाल में है.
- रास्ते में यह ट्रेन आगरा, ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकती है.
- ऐसे में इन बीच के स्टेशनों पर वेटिंग टिकट पुल्ड कोटे में जारी की जाती है पुल्ड कोटे में टिकट जारी होने के बाद वह तभी कन्फर्म हो पाती है, जब इस कोटे में टिकट कैंसल होती है.
- अन्य कोटे में टिकट निरस्त होने पर वेंटिंग स्पष्ट नहीं हो पाती.
अब कन्फर्मेशन होगा आसान –
- पूरे भारतीय रेलवे में हजारों ऐसी ट्रेनें हैं जिसमें दूरी की पाबंदी है.
- ऐसे में यात्रियों को मुश्किल से गुजरना पड़ता है.
- दूरी की पाबंदी समाप्त हो जाने से यात्रियों को, सामान्य प्रतीक्षा दी जाएगी जिससे वेंटिंग टिकट आसानी से कन्फर्म हो जाएंगी.
- हालांकि, अभी बिना रिजर्व क्लास के यात्रियों को राहत नहीं मिली है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें