भारतीय रेलवे द्वारा समय समय पर रेलवे सुविधाओं में सुधार किया जाता है.ताज़ा खबर है रेलवे द्वारा परोसे गए खाने पर अब बिल दिया जायेगा और सब चीज़ों के दाम फिक्स क्र दिए गए हैं.रेलवे प्रशासन में ये जानकारी ट्वीट करके दी.
खान पान की चीज़ों के दाम तय
- भारत रेलवे द्वारा चाय और कॉफी 7 रुपये ब्रेकफास्ट 30-35 रुपये,
- लंच-डिनर 50-55 रुपये में मुहैया करवाया जाएगा.
- दुरंतो, राजधानी और शताब्दी में इन दामों का पालन नहीं किया जाएगा.
- पानी की बोत 15 रूपये होगी इसके अलावा खाने के स्तर में भी बदलाव किया गया है.
- इससे पहले भारतीय रेलवे ठेके पर ये सारे काम करवाता था.
- लेकिन अब अधिकृत तरीके से काम होगा.
केटरिंग सेवाओं में बड़ा बदलाव
- कल रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा केटरिंग पॉलिसी का एलान किया था.
- रेल में कैटरिंग सर्विस को लेकर लोगों की काफी शिकायतें मिल रही हैं.
- उन सभी शिकायतों पर सुरेश प्रभु अपने एलान द्वारा मरहम लगाया गया.
- रेलगाड़ियों में परोसा जाने वाला खाने अब आधुनिक तरीके से तैयार होगा.
- साल 2010 में उस समय की रेल मंत्री रहीं ममता बनर्जी ने IRCTC से
- कैटरिंग ज़िम्मेदारी हटा दी थी.अब ये ज़िम्मेदारी दोबारा IRCTC को दी जा रही है.
- उम्मीद है सरकार द्वारा की जा रही ये पहल सफल हो.