रेल में सफ़र करने वालों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में रेल मंत्रालय ने ट्रेन में सफ़र करने वाले अपने यात्रियों के लिए एक और सुविधा देने का ऐलान किया हैं. जिसके तहत मंत्रालय ने आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ा दी है.
16 जनवरी से उपलब्ध होगी सुविधा :
- हाल ही में रेल मंत्रालय की तरफ से यात्रियों के लिए खुशखबरी है
- जिसके तहत स्लीपर क्लास में अब 10 के बजाये 14 बर्थ आरएसी में रहेंगी,
- यानि पहले अगर 20 लोगों को 10 आरएसी मिलता था,
- तो अब 28 लोगों को आरएसी टिकट में मिलेगी.
- वहीँ दूसरी ओर 3rd AC में अब 4 के बजाये 8 बर्थ आरएसी के होंगी.
- यानि पहले 8 लोग 4 बर्थ पर जाते, तो अब 16 लोग जा पाएंगे.
- इसके अलावा 2nd AC में 4 के बजाय 6 बर्थ अब आरएसी के होंगी.
- यानि अब 12 लोग 6 बर्थ पर जा पाएंगे.
- आपको बता दें कि आरएसी का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन,
- यानि टिकट कैंसिल होने की सूरत में पहला कन्फर्म टिकट आरएसी टिकट धारकों को मिलता है.
- यह सब कोटा गैर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के लिए है.
- ऐसा इसलिए क्योकि इन ट्रेनों में LHB कोच नहीं लगे होते हैं.
- बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई आरएसी की सीटें 16 जनवरी से सभी ट्रेनों में उपलब्ध होंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें