भारतीय रेलवे समय समय पर खुद का आंकलन कर नयी योजनाओं का एलान करता रहता है. इसके अंतर्गत आज दो नए फैसले आये हैं.एक तरफ बिना इंजन वाली ट्रेन अब पटरियों पर दौड़ेगी दूसरा रेलवे में कैटरिंग सेवाओं में सुधार पर रेल मंत्री आज बड़े एलान कर सकते हैं.
बिना इंजन की ट्रेनसेट जल्द दौड़ेगी पटरियों पर
- मेट्रो की तरह होगी ये नयी ट्रेनसेट रेल. ट्रेन का निर्माण चेन्नई में चल रहा है.
- नयी प्रणाली की ट्रेन हर तरह से विकसित और नयी तकनीक पर आधारित होगी.
- एयरकंडीशंड होने के अलावा इसमें माड्युलर टॉयलेट होंगें.
- ऑटोमेटिक डोर वाली यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ या दिल्ली से चंडीगढ़ रेलमार्ग पर दौड़ेगी.
- इस ट्रेनसेट रेल की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
केटरिंग सेवाओं में बड़ा बदलाव
- आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु नई केटरिंग पॉलिसी का एलान करेंगें.
- रेल में कैटरिंग सर्विस को लेकर लोगों की काफी शिकायतें मिल रही हैं.
- आज उन सभी शिकायतों पर सुरेश प्रभु अपने एलान द्वारा मरहम लगायेंगें.
- रेलगाड़ियों में परोसा जाने वाला खाने अब आधुनिक तरीके से तैयार होगा.
- साल 2010 में उस समय की रेल मंत्री रहीं ममता बनर्जी ने IRCTC से
- कैटरिंग ज़िम्मेदारी हटा दी थी.अब ये ज़िम्मेदारी दोबारा IRCTC को दी जा रही है.
- उम्मीद है सरकार द्वारा की जा रही ये पहल सफल हो.