उत्तर भारत में ठण्ड और घने कोहरे ने लोगों के जनजीवन को ख़ासा धीमा कर दिया है। दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के चलते विज़िबिलिटी कम होने के कारण जहाँ सड़क यातायात पर ख़ासा असर पड़ा है वहीँ रेल यात्रा और विमान यात्रा पर भी इस कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गौरतलब है की दिल्ली एनसीआर की तरफ आने जाने वाली 81 ट्रेनें जहाँ देरी से चल रही हैं वहीँ 5 ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। यही नही कोहरे के चलते 13 विमान भी लेट चल रहे हैं।
11 दिसंबर से रद्द चल रहीं ये 20 ट्रेनें आज भी रहेंगी रद्द
- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस।
- नई दिल्ली से हावड़ा तक जाने वाली पुर्वा एक्सप्रेस।
- नई दिल्ली से वाराणसी (वाया प्रतापगढ़ ) तक जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,
- इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली जबलपुर एक्सप्रेस,
- उपासना एक्सप्रेस, कालका शताब्दी एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस,
- लिच्छवी एक्सप्रेस और कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक रहेंगी रद्द ।
- गौरतलब है की स्वन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस,
- नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 11 दिसंबर को चलने वाली थी जिसे 13 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
- जबकि सीतामढ़ी आनंद विहार के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस,
- जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस और कोलकाता से हावड़ा के बीच चलने वाली कालका एक्सप्रेस को 12 दिसंबर चलने वाली थी।
- इन ट्रेनों को भी आज रद्द कर दिया गया है।
- बता दें की अगर कोहरे में कमी नही आती तो रेलवे अभी और भी ट्रेनों को रद्द कर सकता है।
ये भी पढ़ें :मोदी बाबू के लिए और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी: ममता