Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

सिर्फ 15 हजार रुपए में भारतीय रेलवे कराएगा 10 धार्मिक स्थलों की सैर

Indian Railways to visit 10 religious places in just 15 thousand rupees

Indian Railways to visit 10 religious places in just 15 thousand rupees

इंडियन रेलवे ने धार्मिक पर्यटन के लिए एक बेहतरीन स्कीम निकाली है. इस स्कीम में रामायण से जुड़े सभी 15 धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु पहुँच सकते हैं. इस धार्मिक यात्रा के लिए खास ट्रेन भी चलाई जाएगी. इस ट्रेन का नाम ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ रखा गया है.

14 नवम्बर से शुरू होने वाली ये ख़ास ट्रेन सिर्फ रामायण काल से जुड़े जगहों पर जाने के लिए होगी. और खास तौर पर श्रधालुओं को रामायण से जुड़े शहरों की सैर करायेगी. दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से इस ट्रेन का सफरनामा शुरू होगा और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि रामायण के मुख्य भाग श्रीलंका तक जाएगी.

16 दिन का होगा सफ़र:

‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ का सफ़र पूरे 16 दिनों का होगा और यह ट्रेन अलग अलग जगहों पर जाएगी जिनमें अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर भी शामिल होगा.

यूपी के मुख्य धार्मिक स्थानों से गुजरेगी ट्रेन:

उत्तर प्रदेश की कई जगहों, धार्मिक स्थल पर से यह ट्रेन गुजरेगी. रामायण काल से जुड़ें स्थानों पर ही  इस ट्रेन के स्टोपेज होंगे. उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नंदीग्राम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ निकलेगी और यात्रिओं को सफर कराएगी.

देश के अन्दर ही जो लोग इस सफ़र को ख़तम कर देंगे उन्हें 15,120 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से चुकाना होगा. इस ट्रेन का सफ़र सफदरगंज से शुरू होगा और 800 यात्रिओं को यात्रा करने का मौका मिल पायेगा. नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रिंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम या इनके नजदीकी स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी.

हवाई मार्ग से श्रीलंका:

जो लोग पूरी यात्रा करेंगे जिसमे भारत के साथ श्रीलंका भी शामिल हैं उन्हें थोडा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. कोलम्बो जाने के लिए यात्रिओं को चेन्नई से हवाई मार्ग द्वारा श्रीलंका ले जाया जायेगा. इस टूर पैकेज के तहत कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो आदि स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 47,600 रुपये चुकाने होंगे.

इस तरह रामायण काल से जुड़ें लगभग सभी जगह पर यात्री इस स्पेशल ट्रेन ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ से पहुँच पाएंगे.

ये भी पढ़ें: विश्व जनसंख्या दिवस: CM योगी ने जागरूकता रैली का किया शुभारम्भ

Related posts

बजट 2017 : आय पर टैक्स की सीमा में हो सकती है तीन लाख!

Vasundhra
8 years ago

संसद में खड़े होने से डरते हैं पीएम मोदी: राहुल गाँधी

Jyoti Sharma
7 years ago

शशिकला सीएम पद मामले की याचिका पर तुरंत नही होगी सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version