पाकिस्तानी सेना द्वारा इस बात कि पुष्टि कि गई है कि एक भारतीय जवान उनकी हिरासत में है । पाकिस्तानी सेना के DGMO ने बताया कि ये जवान भारतीय सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण है । पाक सेना जवान चंदू चव्हाण से पूछताछ कर रही है ।
गलती से सीमा पर चला गया था जवान चंदू चव्हाण
- गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन भारतीय सेना के एक जवान को पाक सेना ने पकड़ लिया था ।
- सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भी इस बात कि पुष्टि कि है ।
- उन्होंने ने बताया कि एक भारतीय जवान पाक सेना कि हिरासत में है ।
ये भी पढ़ें :निर्वाचन आयोग :आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के लिए आखरी मौका
- जिससे पाकिस्तानी सेना द्वारा पूछताछ की जा रही है ।
- इस जवान को वापस भारत भेजने की तैयारी बाद में की जाएगी ।
- पाकिस्तान के DGMO के अनुसार ये जवान भारतीय सेना के 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान है।
- इस जवान का चंदू चव्हाण बताया जा रहा है ।
- पाकिस्तानी DGMO के अनुसार भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन।
- ये जवान चंदू चव्हाण गलती से पाक सीमा पर चला गया था ।
जवान के परिवार ने रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलकात की
- जवान चंदू चव्हाण का परिवार रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे से जाकर मिला ।
- जिन्होंने गुरुवार दोपहर को नई दिल्ली में चंदू चव्हाण के परिवार वालों कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कारवाई ।
ये भी पढ़ें:‘हनी ट्रैप’ का इस्तेमाल कर एजेंट्स बनाती हैं पाक-एजेंसियां!