कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के हालातों पर नजर रखे हुए हैं।
हमारे जवान बधाई के पात्र हैं:
- कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों द्वारा उरी जैसा हमला करने कोशिश को सेना ने विफल कर दिया है।
- सोमवार सुबह तक सेना ने मौके से फरार हुए आतंकवादियों को ढूँढने के लिए सर्च ऑपरेशन किया।
- वहीँ आतंकी हमले को नाकाम करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
- वहीँ ऑपरेशन में 1 बीएसएफ जवान शहीद हो गया था, वहीँ अन्य 1 जवान घायल है।
गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगातार सेना के संपर्क में:
- बारामुला में आतंकी हमले की कोशिश के बाद गृह मंत्री और एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
- वहीँ राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
- गृह मंत्री ने आगे कहा कि, हमारी सेना के जवान बधाई के पात्र हैं।
चकरी में पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन:
- बारामुला में आतंकी हमले के बाद सोमवार सुबह तड़के चकरी में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
- इस दौरान बीएसएफ द्वारा चकरी में कुछ संदिग्ध लोगों को भी देखा गया।
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के पांच लाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें