[nextpage title=”indiantrainaccident” ]
भारत की 80 प्रतिशत से भी ज्यादा जनता कही आने-जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करती है। सभी चाहते है कि वे अप्बे गंतव्य तक जल्दी और सुगमता से पहुंचें। इसके लिए सरकार द्वारा हमारे देश में कई हाईस्पीड ट्रेने भी शुरू की गयी है। मगर कौन सी ट्रेन ज्यादा तेज है, इसका बीते दिनों एक मुकाबला भी हुआ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेशन से निकल कर दो ट्रेनों आपस में ट्रैक पर तेज चलने का मुकाबला करती नजर आ रही है। मगर इस मुकाबले के चक्कर में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
[/nextpage]
[nextpage title=”indiantrainaccident2″ ]
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो ट्रेने स्टेशन से लगभग साथ निकलती है मगर अचानक आगे वाली ट्रेन कुछ दूर जाकर रुक जाती है जिससे यह प्रतीत होता है कि वह ट्रेन पिछली ट्रेन के आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद वे साथ में चले और किसकी ज्यादा गति है, इसका निर्धारण कर सके। मगर असल में वह ट्रेन पिछली ट्रेन को आगे जाने का रास्ता दे रही होती है जिसे वह आगे निकल सके और बाद में पीछे वाली ट्रेन आराम से आगे बढ़ सके। यह सही तरीका भी है वरना अक्सर ऐसा होता है कि आगे निकलने की होड़ में ट्रेनों की टक्कर हो जाती है जिससे जन-माल का काफी नुकसान होता है।
[/nextpage]